मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशेश्वरपुर माफी की रहने वाली सलोनी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता
जीतकर देश ही नहीं अपितु प्रदेश, जिला एवं गांव, क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। सलोनी ने बताया कि मेरे पिता दलसिंगार एवं मेरी माता तारा देवी ने मुझे हौसला दिया एवं मेरे हौसले को बढ़ाया। वह एक गरीब परिवार से तालुकात रखती हैं। सलोनी ने बताया कि वह छ-बहनों में सबसे छोटी बेटी है और भाई सिर्फ एक मोहित है। बहनों में संगीता, पूनम, सुनीता, सुजाता एवं सनम यह मेरी पांच बड़ी बहनें हैं। उन्होंने कहा कि उसके चाचा सुरेश भारती एवं चाची मालती देवी जो वर्तमान में ग्राम सभा विशेषर पुर माफी की प्रधान भी हैं इन सभी लोगों ने मेरे हौसले को बढ़ाया एवं मुझे आगे बढ़ने की सीख दी। वहीं पर सलोनी ने यह भी बताया कि मेरे कोच पप्पू है जो एशिया के गोल्ड चैंपियन है लगातार 9 सालों से
वह जीत रहे हैं, उनका दिल्ली में पावर लिफ्टिंग कोच भी है सर का परिवार दिल्ली में ही रहता है कोच सर किसी कारण से नहीं आ सके लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति एवं पुत्री राधिका को साथ में छोड़ने के लिए गांव तक भेजा है। दिल्ली में भी सलोनी का कोच सर द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया था। शिक्षा की बात पूछे जाने पर सलोनी ने बताया कि अभी वह राम ललित पीजी कॉलेज कैलहट में एम. ए. की छात्रा है उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है।
कॉलेज के लोगों ने भी मेरा बहुत साथ दिया उनकी प्रेरणा से मैं आगे बढ़ पाई। जब लोगों को सलोनी के आने की जानकारी हुई तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए काफी संख्या में लोग आ गए। पुलिस चौकी नरायनपुर के सामने जब वह उतरी तो गांजे बाजे के साथ वहां पहले से ही गांव वाले भी इकट्ठा रहे और सलोनी के आते ही माला फूल के साथ स्वागत में लग गए। नरायनपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्र भी अपने सहयोगियों के साथ हेड
कांस्टेबल यशवंत, कैलाश यादव, इंद्रजीत तिवारी, सत्येंद्र कुमार एवं सिपाही रविंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह द्वारा भी विजेता सलोनी का स्वागत किया एवं उसके हौसले को बढाया। इस अवसर पर नियमदीपुर ग्राम प्रधान एकलाख अहमद, प्रोफेसर राम सिंगार राव, नन्हेंलाल, मुरारी, संदेश मास्टर, गुड्डु राव, अवधेश उपाध्याय, हीरालाल यादव, दुर्गा प्रसाद इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे एवं गांजे बांजे के साथ जश्न मनाते हुए सलोनी को घर ले गए।

0 Comments